9 नवंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हो गया. गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर इस कॉरिडोर का रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए 72 साल का इंतजार खत्म हुआ.
करतारपुर कॉरिडोर के इसी उद्घाटन के मौके पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचा क्विंट और इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना.
#550BirthAnniversaryOfGuruNanak #GuruNanakJayanti #KartarpurSahib #KartarpurSahibCorridor #Pakistan #India #ImranKhan #NavjotSinghSidhu